बिहार में लोकतंत्र की डोर जिसके हाथों में है, अगर वही अपराध का जाल बिछाने लगे तो फिर आप क्या कहेंगे। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर में भी सामने आया है, जहां पुलिस ने एक महिला मुखिया के घर से प्रतिबंधित हथियार 147, दो हैंड ग्रेनेड, 4 मैगजीन और 43 गोलियों सहित नगद रुपये बरामद किया है। इस दौरान महिला मुखिया के पति उपेन्द्र चौधरी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के छोटे भाई और महिला मुखिया के देवर कुख्यात बुटन चौधरी पुलिस की आने की भनक लगते ही फरार हो गये। पुलिस को यह सफलता उदवंतनगर थाना के बेलाउर गांव में कल देर रात छापेमारी के दौरान मिली है।
इस बात की जानकारी भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है।
हालांकि पुलिस ने बरामद हथियार और नगद रूपए के मामले में नामजद आरोपी के रूप में मुखिया पति उपेन्द्र चौधरी और उनके भाई कुख्यात बुटन चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर रही है,जबकि मुखिया पर पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
दरअसल पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और भोजपुर पुलिस के ज्वाइंट आॅपरेशन में मिली है। गिरफ्तार आरोपी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी के पति उपेन्द्र चौधरी हैं।
इस संबंध में भोजपुर पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने बताया कि एसटीएफ और भोजपुर पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में छापेमारी की, जहां पुलिस ने कुख्यात बुटन चौधरी के घर से एक 147 हथियार, दो हैंड ग्रेनेड, 4 मैगजीन और 43 गोलियों सहित नगद रूपए बरामद किये हैं। पुलिस ने इस मामले में बेलाउर गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो बुटन चौधरी का सगा भाई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में दो नामजद उपेन्द्र चौधरी और बुटन चौधरी को आरोपी मानते हुए दोनों पर आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुटन चौधरी की तलाश जारी है और इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक जांच शुरू की गई है। बुटन चौधरी पर पहले से हत्या आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। एसटीएफ और लोकल पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर बुटन चौधरी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं।