इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित थाना के आठ अन्य कर्मी निलंबित

जुगसलाई थाना में बागबेड़ा डीबी रोड निवासी सैनिक सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय की 14 मार्च को पिटाई करने और गलत तरीके से जेल भेजने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास, पांच दारोगा समेत आठ को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले दारोगा में दीपक कुमार महतो, तापेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार और पुलिसकर्मी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार है।
सभी को गोलमुरी पुलिस लाइन में तत्काल प्रभाव से योगदान देने को कहा गया है। डीजीपी के आदेश पर रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश कुमार झा ने जमशेदपुर आकर मामले की जांच की थी। अपनी रिपोर्ट आईजी ने डीजीपी को सौंपी थी।
आईजी की रिपोर्ट पर मामले में दोषी आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि सूरज राय और उसके भाई को जुगसलाई थाना में पिटाई की थी। इसके बाद जेल भेज दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सैनिकों ने आंदोलन किया था और जांच की मांग की थी। पुलिस की सुपरविजन रिपोर्ट पर सूरज राय और उसके भाई को जमशेदपुर अदालत से जमानत मिल गई थी। पूर्व सैनिकों का आरोप था कि सैनिक की गिरफ्तारी की सूचना प्रोटोकॉल के तहत जम्मू यूनिट या स्थानीय सोनारी आर्मी कैंप को नहीं दी गई थी।
मामला रक्षा मंत्रालय और आर्मी मुख्यालय तक पहुंच गया था। रांची से आर्मी के अधिकारी जमशेदपुर पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी। जुगसलाई थाना और उपायुक्त कार्यालय पर पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया था। जुगसलाई थाना में सैनिक और उसके भाई के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हत्या के प्रयास, मारपीट करने और अन्य धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आईजी की जांच में ये सच्चाई सामने आई कि सैनिक और उसके भाई के साथ-साथ दो और युवकों की बेवजह पिटाई की गई थी। घटना के दिन थाना के निजी चालक अभिषेक उर्फ छोटू बिल्ला का बस्ती के एक युवक से विवाद हुआ था, जो विजय राय का दोस्त था। इसकी जानकारी नीरज ने दोस्तों को दी।
इसके बाद निजी चालक से विवाद हुआ और उसने मामले को जुगसलाई थाना प्रभारी के सामने बढ़ा-चढ़ाकर रखा। विश्वास पात्र होने के कारण प्रभारी ने चालक से विजय या सूरज राय का नंबर लिया और थाना बुलवाया।
वहां चालक ने सूरज राय को कुछ अपशब्द कहा, जिसका जवाब सूरज ने भी दिया, जिसके कारण मामला बिगड़ गया। सूरज राय और विजय राय के साथ नीरज रजक की पिटाई कर दी गई। आनन-फानन में जुगसलाई थाना प्रभारी ने सूरज राय और विजय को जेल भेज दिया।
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि कपाली ओपी सोनू कुमार होली के दिन अपनी पत्नी के साथ बागबेड़ा एमई स्कूल रोड होते हुए जुगसलाई से बागबेड़ा को जोड़ने वाली नया बस्ती पुल होते हुए जा रहे थे। जहां कुछ युवक सड़क पर शराब सेवन कर रहे थे। सोनू कुमार के वाहन को रोक दिया, जिसकी सूचना जुगसलाई थाना प्रभारी को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सोनू कुमार कार से आगे निकल गए। इसके बाद निजी चालक पुल के पास पहुंचा और नीरज की पिटाई कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!