उदाकिशुनगंज में नशा मुक्ति केंद्र का एसडीएम ने किया उद्घाटन

उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज व बैंक चौक वायपास सड़क नहर के नजदीक शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन एसडीएम एसजेड हसन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं में नशा का लत बढ़ रहा है। इससे उनकी सेहत बिगड़ रही है। नशा मुक्ति केंद्र खुलने से युवाओं की सेहत में सुधार होगा। लोग बेहतर जिंदगी जी सकेंगे। उन्होंने कहा इस इलाके लोगों के लिए यह केंद्र बेहद ही फायदेमंद होगा। यह बेहतर काम है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नशा को लेकर सख्त है। प्रशासन नशा को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां कई तरह के नशा युवा वर्ग कर रहे हैं। युवाओं के इस तरह के गलत लत के कारण परिवार वाले भी परेशान हैं। समाज दुषित हो रहा है। लोगों के सहयोग से नशामुक्त समाज बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन कार्रवाई तो कर रहीं हैं। वही जरूरत है कि लोग भी इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा के साथ साथ मोबाइल की आदत बर्बाद कर रहा है। दोनों ही चीजों से युवाओं को बचने की जरूरत है। केंद्र के संचालक रजनीकांत ठाकुर ने बताया कि इस केंद्र पुनर्वास, चिकित्सकी सुविधा की व्यवस्था है। केंद्र में नशे के आदि लोगों को भर्ती लिया जाएगा ‌जिससे नशामुक्ति के लिए प्रेरित कर बेहतर जिंदगी जीने की सीख दिया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डॉ. पी आलम, यूभीके कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ.(ई.) शिप्पु कुमार, अमलेश राय, अन्नू देवी, प्रकाश मिश्र, खोखा सिंह, रंजीत राणा, शत्रुघन मिश्रा, पारितोष झा, वसंत झा, विनोद, आशीष, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, संतोष मंडल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!