बिहार को मिलीं 2308 सीटें, हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

 पटना। पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana Bihar) के अंतर्गत 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण युवाओंं-युवतियों के लिए इंटर्नशिप का शानदार अवसर है। इस योजना में बिहार के लिए 2308 सीटें निर्धारित हैं। यह अंतिम संख्या नहीं है। अगर आवेदनों की संख्या अधिक हुई तो इंटर्नशिप के लिए भी संख्या बढ़ा दी जाएगी।

यह सरकार की व्यवस्था है और चयनित अभ्यर्थियोंं को देश की बड़ी निजी कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। उस दौरान उन्हें पांच हजार रुपये मासिक की वृत्ति भी मिलेगी। हालांकि, पहले माह यह राशि छह हजार रुपये होगी। अभ्यर्थियों को उद्योग-व्यापार के अलग-अलग क्षेत्र में 12 माह तक सीखने-समझने का अवसर मिलेगा।

यह अवसर इस उद्देश्य से दिया जा रहा, ताकि नई पीढ़ी रोजगार के योग्य हो सके। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। संबंधित राज्य के प्रत्येक जिले के लिए सीट की संख्या निर्धारित है। बिहार की एक तिहाई सीटें पटना जिला के लिए निर्धारित हैं।

आवेदन और पात्रता:

  • 21 से 24 वर्ष के योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट (pminternship.mca.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पटना के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर भी मिलेगा।
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से अधिक है, उनके सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। प्रोफेशनल डिग्रीधारी (बीटेक, एमबीए, सीए आदि) भी इसके पात्र नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!