उदाकिशुनगंज नगर परिषद् समय पर सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं होने पर सभी सफाई कर्मियों ने एक दिन के लिए अपने काम को बंद कर विरोध जताया है। बताया जाता है की उदाकिशुनगंज नगर परिषद् क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर दर्जनों सफाई कर्मियों को रखा गया है। नगर परिषद उदाकिशुनगंज का गठन होने के बाद तीन वर्षों से सभी सफाई कर्मी विभन्नि वार्डो में अपना-अपना कार्य करते हैं। लेकिन सफाई कर्मियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मियों के द्वारा एक जगह पर एकत्रित होकर इसका विरोध जताया गया। तब हमें झूठा कहा गया ।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक सफाई कर्मी पैसे के अभाव में पत्नी की मौत, अब पैसों की मोहताज 5 महीने से लगा रही सरकारी दफ्तर के चक्कर 7 महीने पहले हो चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें ईपीएफ की राशि नहीं मिल रही है. इस कारण उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जब किसी घर परिवार के कमाने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसका घर बेघर होने की स्थिति में आ जाता है। मजदूरी का पूरा पैसा न देने वालों पर गिरेगी गाज, जानें आदेश ,श्रम अधिकारी करेंगे इस संबंध में कार्रवाई।
चंदन अम्बेडकर , उमेश, रौशन मलिक, अजय, सूरज , बबलु आदि ने बताया कि नगर क्षेत्र में हमलोग सफाई का काम करते हैं लेकिन नगर परिषद् उदाकिशुनगंज के द्वारा समय पर हम लोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर हम सभी काम को बंद कर हड़ताल पर है। वेतन के भुगतान होने पर हम सभी काम पर लगेंगे सहित दर्जनों सफाई कर्मी काम बंद कर उपस्थित थे।