नीतीश कुमार की भविष्यवाणी सही हो गई उन्होंने कुछ दिन पहले किसी जनसभा में प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अभी किशोरावस्था में है वह अपने आप को राजनीति का बहुत बड़े चाणक्य समझते हैं लेकिन चाणक्य नहीं हैं प्रशांत बार-बार कहते है कि मैं अपने जीवन काल में 10 मुख्यमंत्री और एक प्रधानमंत्री को बनाया तो फिर मैं बिहार में करोड़ों का प्रोजेक्ट लेकर मैं सरकार को बदलने का एजेंडा चला सकता हूं लेकिन बिहार की जनता इतनी चालाक और तेज है कि बिहार की हर घर में एक प्रशांत किशोर जैसा चालक हैं शायद इस बात की जानकारी प्रशांत किशोर को नहीं है क्योंकि बिहार में गरीबी तो जरूर है साहब लेकिन यहां दिमाग की कमी नहीं है बिहार के लोग मेहनती और बुद्धिजीवी है यहां प्रत्येक घर में एक प्रशांत किशोर देखने को मिलेगा चाहे वह अपराध में हो | चाहे वह राजनीति में हो | चाहे शिक्षा में हो | यहां के बच्चे मेहनत किसी भी क्षेत्र में करने से कतराते नहीं है प्रशांत किशोर को यह घमंड था कि मैं ही चाणक्य हूं लेकिन वास्तव में आज के उपचुनाव से साबित होता है कि बिहार के चाणक्य माननीय नीतीश कुमार है और अभी भी प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार जी के शरण में कुछ सीखना चाहिए नीतीश कुमार बहुत सुलझे और समर्पित भाव से राजनीतिक करने वाले राजनेताओं में से एक है वास्तव में नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की गाथा बना दी उन्होंने जब 2005 में जब बिहार के सत्ता को संभाला था तब से लेकर और वर्तमान में सरकार में शहर का विकास से लेकर ग्रामीण स्तर तक के विकास हर क्षेत्र में नीतीश कुमार ने अग्रणी कार्य किये हैं प्रशांत किशोर के लाख खिलाफत प्रयास करने के बावजूद भी एनडीए ने अपनी बढ़त और अपनी सीट की दावेदारी दिखाई | जनता का प्रेम और आशीर्वाद उनके साथ रहा वास्तव में नीतीश कुमार जैसा सोच समझ अभी प्रशांत किशोर के पास नहीं है कि प्रशांत किशोर और आरके मिश्रा जो पूर्व डीजी बिहार (होम गार्ड ) रह चुके हैं उन्होंने एक अपनी पार्टी बनाई जिसका नाम रखा जनसुरज पार्टी और 2022 से अपनी पार्टी पर काम करना शुरू किया जनता इन पर यकीन नहीं किया