प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रांची के नाम पर देशभर में डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा किया जा रहा है। आपको बताते चलेंगे झारखंड सरकार ने इस यूनिवर्सिटी के एक्ट को फिलहाल निरस्त कर दिया है। इसके बावजूद बंगाल,बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के दिग्गज शिक्षा माफिया ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया | वरदान न्यूज़ के क्राइम संवाददाता अंजनी रफायल के द्वारा उद्वेदन की गई तो 8 नवंबर 2024 को यूनिवर्सिटी के संचालक ट्रस्टी चंदन अग्रवाल के नंबर पर कॉल किया गया और उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी तरह का मेरा लेना-देना नहीं है और हम लोग इसमें फर्जी करने वालों के साथ नहीं है बता दें 4 नवंबर को सीनियर एसपी रांची को एवं वरीय पदाधिकारी को इस पर जांच के लिए हमने प्राथमिकी दर्ज कर दिया है ताकि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में में आ सके तथा देशवासियों से अपील किया | उन्होंने की युवा के भविष्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी के संचालक ट्रस्टी चंदन अग्रवाल ने कहा कि प्रज्ञान इंटरनेशनल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के नाम पर देशभर में छात्रों को नकली डिग्री देने का धंधा जारी हैं।ठगों ने विश्वविद्यालय का नकली वेबसाइट https://pragyaninternationaluniversity.ac.in/ भी बना रखा है। साथ ही एडमिशन लेने के लिए दो मोबाइल नम्बर 9091454491 / 7355518349 जारी कर रखा है। जिसके जरिए से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक में 07 20000056030 अपना खाता खुला रखा है। जब इसकी जानकारी प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संचालक ट्रस्टी चंदन अग्रवाल को मिली तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत झारखंड डीजीपी, सीबीआई, रांची के एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों से किया है | कि जो भी व्यक्ति इस गोरख धंधे में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कभी भी किसी कोर्स में किसी छात्र का एडमिशन अभी तक नहीं है, और फिलहाल मामला हाईकोट में है। इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आई है और वरीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि संबंध में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।