मानव बलों के नियमितिकरण के लिए कंपनी बनाये ठोस नीत बैनर तले पोस्टर,प्रमंडल उदाकिशुनगंज।

प्रमंडल उदाकिशुनगंज। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन का बैनर तले पोस्टर विद्युत प्रमंडल उदाकिशुनगंज के पावर हाउस कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन हमलोग काम करने के लिए हर समय तैयार हैं। लेकिन विद्युत् परिवार के सबसे बड़ी समस्या जो मानव बलों को लेकर है मानव बल अपने जान पर खेल कर दिन रात लगे रहते हैं । लेकिन जो पारिश्रमिक इन मानव बलों को मिलता है, वह कहने योग्य नहीं है एक नियमित माली, चपरासी का वेतन भी चालीस हजार से उपर है जबकि इन मानव बल का वेतन 10000 रुपये से भी कम है इस 10000 में ही इन्हें घर का किराया देना है बच्चों की फीस देनी है राशन का प्रबंध करना है बीमारी का खर्च देखना है उन्होंने मानव बल कर्मियों के नियमितीकरण का नीति निर्धारण किये जाने की मांग की तत्काल उनके वेतन आदि सुविधा हेतु रविन्द्र मेहता के अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त कर समान कार्य हेतु समान वेतन की व्यवस्था की जाय अगर विद्युत् कंपनी में कोई सबसे आवश्यक प्रशासनिक कार्य है, तो यह इन मानव बलों का सेवा सुधार है ये सभी मानव बल स्थायी प्रकृति का स्थायी कर्मियों के स्थान पर कार्य कर रहें हैं कोई लाइनमैन का कार्य कर रहा है तो कोई स्वीच बोर्ड ऑपरेटर का इसलिए स्थायी पदों पर इनका समायोजन होना ही चाहिए कंपनी को इसके लिए नीति बनानी चाहिए जब तक स्थायी नौकरी नहीं मिलती तब तक ”समान कार्य सामान वेतन” के सिद्धांत पर इन्हें सम्मानजनक वेतन दिया जाय और अन्य सुविधाएं दी जायें। उन्होंने ऊर्जा भत्ता बढ़ाने, केंद्र सरकार की भांति सेवा अवधि में मृत्यु होने की स्थिति में पारिवारिक पेंशन का लाभ प्रदान, रिक्त पदों पर नियुक्ति, कंपनी के कर्मियों को न्यूनतम 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त मेडिकल की सुविधा, पेंशनरों को भी मुफ्त बिजली की सुविधा सहित इक्कीस सूत्री मांगे पूरी करने का आग्रह किया। नवनियुक्त इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी बैठक को संबोधित अध्यक्ष रवींद्र मेहता करते हुए और सचिव मोहम्मद खलील असरफ ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा हर घर बिजली देने की योजना सराहनीय है। यह कार्य विभाग के अधिकारी शत-प्रतिशत लागू करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन विभाग के कर्मचारी के हित की बात करने वाली संगठन है। इस संगठन के साथ हमलोग हैं। सभी कर्मचारियों मौजूद थे।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तरीय उपस्थित कर्मी।
कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, मीडिया प्रभारी दीनबंधु कुमार, मिथिलेश कुमार, मनी कुमार, सीजत, पिंटू, सुशील, दर्शन, मनोरंजन,मनोज,राजीव,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!