जिला सहरसा:- प्रखंड के सोनवर्षा गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी बरीबन सहसौल यौशाधा देवी (95) वर्ष के थी। करीब एक साल से गंभीर रूप से बीमार थे।
निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति पहुंची है । उनके निधन पर क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने शोक जताया है। बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनका दाह संस्कार मनैना नदी पहुंच कर बड़े पुत्र राजेन्द्र साह ने अग्नि श्मशानघाट पर किया गया। दाह संस्कार कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अध्यक्ष कप्पू राम नामधारी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि तथा आसपास गांव के मुकेश कुमार,साह,विजय कुमार,सूरज कुमार,लक्ष्मी प्रसाद साह,टूनटून साह,
सैकड़ों लोग शामिल हुए।