विंध्याचल स्थित मुकुंद अग्रवाल आश्रम में आचार्य द्वारिकाधीश जी के दिशा-निर्देश में लगभग 50 वर्षो से दोनों नवरात्रों में सप्त चंडी पाठ कलश एवं 108 दीप प्रज्ज्वलित किया जाता है वास्तव में एक सनातन के लिए गर्व की बातें है विंध्याचल आश्रम जहां दूर-दूर के लोग नवरात्र में पूजा के वास्ते आते हैं लेकिन खास बात यह है जो भी सप्तमी यज्ञ में भाग लेते हैं खाने पीने रहने का पूरा इंतजाम रहता है |
हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत अगर गणेश जी की पूजा के साथ की जाए, तो व्यक्ति को उस काम में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही, हर कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. शास्त्रों के अनुसार अगर आप कोई छोटी-सी पूजा कर्म ही करवा रहे हैं, तो उससे पहले गणेश जी की पूजा अनिवार्य है. गणेश जी के नाम से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.