उदाकिशुनगंज
प्रखंड क्षेत्र के जौतैली पंचायत अंतर्गत गुलाब टोला में 9 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगन बड़ी केंद्र संख्या 105 का उद्घाटन बुधवार को डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, सीडीपीओ राजा प्रताप सिंह, बीडीओ गुलजारी पंडित, मुखिया अफसाना बेगम, एलएस नूतन कुमारी नुसरत बानो ने संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी ने कहा कि इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर जरूरत के सभी सुविधा बहाल है। जहां खेल खेल में ही बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक विकास पर बल दिया जाएगा। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर शौचालय, चप्पाकल, किचेन, समेत कई सुविधा उपलब्ध है। जहां स्वच्छता के साथ ही साथ बच्चों के सुनहरे भविष्य के निर्माण में सहयोग से संबंधित सभी सुविधा उपलब्ध है। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पक्का मकान मिले। कहीं भी आंगनबाड़ी केंद्र किराए पर नहीं चले , अगर कहीं भवन उपलब्ध नहीं है तो उसके बगल वाले किसी भी सरकारी भवन में शिफ्ट कराया जाए।सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पक्का भवन नहीं है वहां पक्का भवन बनाया जाए। मौके पर उप मुखिया अशोक कुमार राय, मनरेगा जेई, पीटीए भूषण कुमार, सेविका तबस्सुम प्रवीन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उदाकिशुनगंज विकाश कुमार
विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क 9534699968 करें