उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
दशहरा मेला शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने को मंगलवार की संध्या प्रशासन ने बाइक मार्च निकाली।जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अविनाश कुमार द्वारा किया गया जिसमें थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दर्जनों बाइक पर सवार पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।यह बाइक जुलूस मुख्यालय स्थित थाना से निकल कर बैंक चौक, गांधी चौक, दुर्गा स्थान चौक, चौसा चौक,फुलौत चौक, कालेज चौक होते हुए पुनः थाने लौटकर आई। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रशासन दशहरा मेला में अशांति फैलाने वालों एवं शरारती तत्वों पर पैनी निगाह बनाये रखेगी जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी ना हो। इसके लिए मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात की गई है। मेला के दौरान गश्ती दल भी हमेशा क्षेत्र में गश्त लगायेगी। जिससे मेला के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को प्रशासन सख्ती निपट सके। बाइक जुलूस में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता, दरोगा सुबोध रजक,मनीष चौधरी, राजेश चौधरी, दयाशंकर राय,कालेशवर सिंह समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।