उदाकिशुनगंज, मधेपुरा।
मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के मजहरपटटी गांव जाने वाली मुख्य सड़क बीआरसी और कस्तूरबा भवन पीछे कई माह से जमे कचरे के ढ़ेर से निकलने वाली दुर्गंध से आमजन परेशान हैं। वहीं काफी लंबे समय से एक जगह जमे गंदे पानी की वजह से मच्छरों का काफी प्रकोप बढ़ गया है। कचरे के अंबार में जमे बाजार के गंदे नाली के पानी का बहाव बीआरसी भवन तक लाकर छोड़ दिया है। बर्षा का पानी और गंदे नाले का पानी वहां जमे कचरे के ढ़ेर एकतृत होकर तेज धूप में सड़ने – गलने की वजह से काफी दुर्गंध होने लगा है। जिससे बाजार जाने आने वाले राहगीर समेत स्कूली बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।लोग नाक को ढ़़क कर काफी तेज गति से गुजरने को मजबुर हो रहे हैं।जलभराव वाले मोहल्लों मजहरपट्टी में नगर परिषद् उदाकिशुनगंज द्वारा न तो फॉगिंग कराई गई और न ही ब्लीचिंग व मेलाथियान पावडर का छिड़काव कराया गया। गंदगी व जलभराव से बीमारी फैलने लगी है। अपने अपने घरों का नाली के पानी थाना उदाकिशुनगंज के पश्चिम साईड चारदिवारी के पीछे एवं बीआरसी उदाकिशुनगंज, बालिका कस्तूरबा गांधी विद्यालयों उदाकिशुनगंज, कूड़ा का अभी भी ढ़ेर लगा हुआ है सारा पानी कई जगहों पर मजहरपट्टी मोहल्लों में अभी भी जमा है। जलनिकासी न होने के कारण लोगों को गंदगी व गंदे पानी के समीप गुजर बसर करना पड़ रहा है। शहर के मोहल्ला मजहरपट्टी थाना उदाकिशुनगंज चार दीवारी के पीछे में पानी कई दिन से जमा है। उदाकिशुनगंज मंगल एचपी गैस एजेंसी के पूरब साइड आसपास में कूड़ा एवं पानी सड़क के किनारे पर ही जमा है। पानी सड़क के किनारे पर भर गया है। लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। कीटनाशक व फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लोगों में मच्छरजनित बीमारी फैलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन इलाकों की न तो जांच की गई और न ही दवाओं का छिड़काव कराया गया। कई बार बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ है इसके बाद नगर परिषद् उदाकिशुनगंज का कोई कर्मचारी नहीं आया। पानी भरा हुआ है इसी पानी पानी से हमें और हमारे बच्चों को रोज निकलना पड़ता है। इससे बीमारी फैलने लगी है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है।
उदाकिशुनगंज विकाश कुमार
विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क 9534699968 करें