अर्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन बाद छात्रों को दी गई
मध्य विद्यालय बालक में बीईओ ने छात्रों के बीच बांटी प्रगति प्रमाण पत्र
उदाकिशुनगंज
मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक में शनिवार को बीईओ निर्मला कुमारी ने सफल छात्रों के बीच प्रगति प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर बीईओ ने कहा अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को प्रगति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जानकारी हो कि इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान स्कूल के स्थाई शिक्षक को हटाकर संकूल अंतर्गत दूसरे स्कूलों में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। ताकि स्कूली बच्चे को परीक्षा के दौरान स्थाई शिक्षक कदाचार में सहयोग ना कर सके।इस बार के परीक्षा से बच्चों को लगा कि हमलोग कोई बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा की कापी भी स्कूल में जांच नहीं की गई।कापी की जांच संकूल में अलग-अलग स्कूलों के शिक्षको द्वारा कराया गया। जांच के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित कर सफल छात्रों को प्रगति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों के प्रतिभा का अवलोकन किया गया। बच्चे बेहिचक परीक्षा में सम्मिलित होकर बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर परीक्षा में शामिल हुए।सफल छात्रों को बीईओ निर्मला कुमारी द्वारा प्रगति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एचएम संजय प्रताप, शिक्षक मनोज कुमार मेहता, संजय कुमार,निरज कुमार,पवन कुमार, सुधाकर कुमार, शैलेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार, शोभा साहु, कृष्णा कुमारी, मीनू कुमारी, वंदना कुमारी, मनोज रजक समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।