हरैली डायवर्सन पर लगातार बढ़ रहा है पानी का दबाव, प्रशासन अलर्ट बारिश शुरू होने के पहले पुल का निर्माण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन समय सीमा के अंदर पुल का निर्माण नहीं हो सका।

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

एनएच 106 उदाकिशुनगंज – मधेपुरा मुख्य मार्ग के हरैली धार में बने डायवर्सन पर पिछले दो दिनों से लगातार पानी का दबाव बढ़ रहा है।जिसको लेकर प्रशासन शनिवार से ही भारी वाहनों पर रोक लगाकर रुट बदल दिया गया है।अब भारी वाहनों का परिचालन बस व ट्रक का बिहारीगंज- सरौनी मार्ग से ग्वालपाड़ा होते हुए मधेपुरा से संपर्क को जोड़ दिया गया है। ताकि आमजनों को जिला मुख्यालय जाने को कोई परेशानी ना हो। डायवर्सन पर मौजूद संतोष यादव, बबलू यादव, जयप्रकाश यादव, पप्पू यादव, उमेश यादव,नीरज यादव ने बताया कि पूल निर्माण कार्य में विलंब होने के कारण बगल से डायवर्सन बनाया गया है।अगर संवेदक समय से पहले पूल निर्माण कार्य पूरा कर दिया होता तो आज आमजनों को यह परेशानी नहीं होता। वहीं उक्त लोगों ने बताया कि नदी में जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों की शिकायत पर एसडीएम एसजेड हसन ने डायवर्सन पर बने खतरे को लेकर पुल निर्माण विभाग के अधिकारी को डायवर्सन और अधिक ऊंचा कर छोटी वाहनों का परिचालन कर रास्ते को सुगम बनाने में दिन रात जूटी हुई है। डायवर्सन वाले स्थान पर दो दिनों पुलिस बल और चौकीदार को तैनात कर दिया गया है। जिससे किसी भी परिस्थिति में डायवर्सन पर से कोई भारी वाहन गुजर ना सके। डायवर्सन पर जेसीबी से लगातार मरम्मत कार्य किया जा रहा है। स्थल पर पुअनि अमृता कुमारी, दरोगा अजीत कुमार, पुलिस बल व चौकीदार मुस्तैद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!