प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ओडिशा सरकार महिलाओं के लिए खास सुभद्रा योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है और पीएम 74 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना (Subhadra Yojna) का शुभारंभ करेंगे. यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी. यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी?