राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने कमिश्नर अनिल पवार पर लगाया बड़ा आरोप |

लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा वसई विरार महानगरपालिका के कमिश्नर अनिल पवार काली कमाई कर रहा है। ऐसे भ्रष्ट कमिश्नर को भारत माता के झंडा को हाथ नहीं लगना चाहिए। लोकतांत्रिक लोक राज्य में पार्टी का यह सभी अधिकारी के ऊपर सरकार से F. I. R की मांग

प्रेषक,
अमित कुमार चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी

प्रेषित,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
महाराष्ट्र सरकार मुंबई।

विषय: – वसई विरार महानगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर F.I.R और निलंबित करने के तहत।
संदर्भ: – आवक क्र.६८०८ दि.१४/०६/२०२४ मा. अघि/७७३/२०२४ दिनांक २६/०६/२०२४

महाशय,
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के संज्ञान आया है कि वसई विरार महानगरपालिका के कमिश्नर अनिल पवार और प्रभाग सी के सह आयुक्त महेश पाटील, इंजीनियर अक्षय ठाकुर बिल्डरों से लाखों रुपए प्रत्येक दिन असूली करके विरार पूर्व कूभारपाड़ा , गोकुलबाड़ी, कानदलपाड़ा,सहकारनगर, फूल पाड़ा रोड बर्फपाड़ा, भात पाड़ा में अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। जब लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के द्वारा अनेकों पत्र भेजकर और आरटीआई के जरिए अवैध निर्माण के बारे में अधिकारी से पूछा गया तो अधिकारी ने पत्र का जवाब दिया की यहां पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है।

जबकि सच्चाई यह है कि लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी कार्यालय में सभी अवैध निर्माण का प्रत्येक दिन का प्रूफ के साथ पार्टी कार्यालय में रखा गया है और प्रत्येक दिन सभी के मेल आईडी पर अपलोड किया गया है फिर भी यह भ्रष्ट अधिकारी का कहना है कि अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके लिए प्रूफ के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र के साथ प्रूफ को संलग्न करते हुए फिर से पत्र भेजा जा रहा है कि इस भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर जल्द से जल्द निलंबित करके F.I.R दर्ज किया जाए। कार्रवाई करके एक कॉपी पार्टी कार्यालय को दिया जाए।
धन्यवाद ‌
प्रेषित,
प्रतिलिपि,
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।

  1. माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली।
  2. माननीय कमिश्नर महोदय,
    वसई विरार महानगरपालिका।
  3. माननीय उपराज्यपाल महोदय, महाराष्ट्र।
    धन्यवाद।

प्रेषक,
अमित कुमार चौधरी
राष्ट्रीयअध्यक्ष
लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!