ई बिहार ह भैया… जरा संभल कर

जरा संभल के ,अगर आप बिहार के किसी भी सरकारी ऑफिस में जाते हैं तो ध्यान रखें की कही साहब के नींद में कोई खलल न पड़ जाए, क्योंकि तस्वीर कुछ इसी तरह की सामने दिखाई दे रही है। तस्वीर में सो रहे हैं साहब बसंतपुर प्रखंड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार बताया जा रहा है। जो ऑफिस में ऐसे सो रहे हैं जैसे मानो सरकार ने विभाग के सारे कामों की जबाबदेही इन्ही के कंधों पर डाल दिया है और साहब कई रातों जगकर काम पूरा कर ऑफिस में सो रहे हैं। दरसल यह तश्वीर बसंतपुर प्रखण्ड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार है जो ऑफिस समय मे आराम फरमा रहे हैं ,जिसे हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जब ऑफिस में किसी के पहुंचने की आहट और शोर गुल होने पर साहब उठे तो कहा कि थोड़ा थक गए थे। अब सवाल उठता है कि थकावट उतारने के लिए यह कार्यालय बना है या फिर विभागीय कार्य सम्पादन के लिए। ऐसे में विभागीय स्तर पर क्या पहल होती है इसके लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इस मामले में बीरपुर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है बसंतपुर बीडीओ को जाँच करने के लिए कह दिया जा रहा है। जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!